Haryanvi Dance: पलवल में RC की मोटी-मोटी आंखों के पीछे बावरे हो गए लोग, 5 साल पहले स्‍टेज पर मचाया था गजब धमाल

 


आरसी उपाध्‍याय को तो आप बखूबी जानते हैं। वह स्‍टेज पर धमाल मचाने के लिए जानी जाती हैं। हरियाणवी रागिनी की दुनिया में इस वक्‍त सपना चौधरी और गोरी नागोरी के बाद यदि किसी डांसर का सबसे अध‍िक रु‍तबा है, तो वह आरसी उपाध्‍याय ही हैं। हरियाणा की इस बेटी को जहां लाइव देखने के लिए पूरा का पूरा गांव उमड़ पड़ता है, वहीं यूट्यूब पर भी उनके वीडियोज को लाखों-करोड़ों व्‍यूज मिलते हैं। आरसी की ऐसी कई पुरानी डांस परफॉर्मेंस हैं, जिन्‍हें देखकर आज भी दिल उन्‍हें बस देखते रहने को करता है। अब जरा 5 साल पुराने इस वीडियो को ही ले लीजिए।

इस वीडियो में आरसी उपाध्‍याय पलवल के एक कार्यक्रम में पहुंची हैं। वहां रागिनी में वह राजू पंजाबी के सुपरहिट गाने 'बाटा की चप्‍पल' पर परफॉर्म कर रही हैं। इस गीत के बोल एंडी दहिया ने लिखे हैं, जबकि म्‍यूजिक वीआर ब्रोस का है।

वीडियो में जहां आरसी अपनी अदाओं से सबको घायल करती हुई दिखाई देती हैं, वहीं स्‍टेज के सामने और स्‍टेज पर उन्‍हें करीब से देखने के लिए दर्शकों में होड़ सी दिखती है। यकीनन आरसी उपाध्‍याय, ने स्‍टेज शोज की दुनिया में संघर्ष का एक लंबा सफर तय किया है और वह इस फैन फॉलोइंग की हकदार भी हैं। वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि उनका असली नाम आर्शी है, जिसे शॉर्ट में लोग आरसी कहते हैं। एक और पते की बात यह है कि आरसी ना सिर्फ अच्‍छा डांस करती हैं, बल्‍क‍ि वह रागिनी गाती भी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post