Palwal News: चिनाई करते समय करंट से राज मिस्त्री की मौत, गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज


संवाद न्यूज एजेंसी


होडल। मकान की चिनाई करते समय बिजली का करंट लगने से राज मिस्त्री की मौत हो गई, जबकि साथी घायल हो गया। परिजनों ने मकान मालिक व बिजली निगम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार मकान मालिक बिजली लाइन कटवाने की बात कहकर चिनाई करवा रहा था। मुंडकटी थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मकान मालिक व बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मुंडकटी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार यूपी के जिला मथुरा गांव स्यारहा निवासी महेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका भाई उदय सिंह काफी दिनों से गांव मानपुर स्थित अपने ननिहाल में मकान बनाकर रह रहा था। उदय सिंह राज मिस्त्री का काम कर अपना व अपने परिवार का गुजर बसर करता था। मामा सुंदर ने उसे फोन पर सूचना दी कि काम करते समय उदय की करंट लगने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही वह मानपुर पहुंच गया तो उसके भाई की पत्नी ने बताया कि गांव निवासी बीरो के मकान का काम चल रहा था। उदय व शिवचरण चिनाई का काम कर रहे थे। उदय ने बीरो से बिजली की तार नीचे होने की वजह से काम करने से मना किया था, परंतु बीरो ने कहा कि बिजली लाइन कटवा दी है, काम जारी रखो। जैसे ही उदय काम करने लगा तो उसे बिजली का करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। शिवचरण भी चपेट में आने से घायल हो गया। शिकायत में कहा गया कि उदय की मौत के लिए मकान मालिक व बिजली निगम के अधिकारी जिम्मेवार हैं।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post