होडल से ब्यूरो की रिपोर्ट
17 मार्च को ग्वालियर में आयोजित हो रहे राठौर महाकुंभ में राठौर समाज करेगा राजनैतिक भागीदारी के लिए माँग राठौर युवा संघर्ष मंच भारत द्वारा राठौर समाज को प्रत्येक क्षेत्र में शोषण मुक्त बनाने के साथ राठौर समाज की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के संकल्प के साथ देश भर में जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है,इसी क्रम में राठौर समाज की एकजुटता एवं हक अधिकारों को लेकर दिनांक 17 मार्च 2024 को सुबह11 बजे से फूलबाग मैदान ग्वालियर मध्यप्रदेश में राठौर महाकुंभ का आयोजन आयोजित किया जा रहा है| राठौर समाज सामाजिक उत्थान व जनजागृति के लिए राठौर महाकुंभ में17 मार्च को ग्वालियर फूलबाग मैदान पर जगह जगह पहुँचने के लिए तैयार है,राठौर युवा संघर्ष मंच भारत द्वारा चंबल संभाग में दिनांक20 फरवरी से समाज संगठन संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्वालियर फूलबाग मैदान पर चलने की तैयारी शुरू की थी| राठौर युवा संघर्ष मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह राठौर ने सभी राठौर समाज बंधुओं को अपने सामाज के संगठित स्वरूप के लिए प्रयत्नशील रह कर फूलबाग मैदान पर ग्वालियर पर आने का आव्हान किया है|
राठौर युवा संघर्ष मंच भारत के मध्यप्रदेश अध्यक्ष डाँ जय सिंह राठौर एवं राठौर युवा संघर्ष मंच भारत की पुरी टीम द्वारा राठौर समाज बंधुओ से अपील है की दिनांक17 मार्च रविवार को फूलबाग मैदान ग्वालियर आयोजित हो रहे राठौर महाकुंभ में ग्वालियर चंबल संभाग के सभी जिले एवं तहसीलों के राठौर समाज में राठौर महाकुंभ के लिए उत्साह को देखते हुए सभी तैयारी पूर्ण करली है|
राठौर समाज को राष्ट्रीय पहचान के संकल्प एवं राठौर समाज की शोषण मुक्ति के लिए फूलबाग मैदान ग्वालियर आयोजन में व्यवस्था में प्रशासनिक सहयोग करते हुए अपनी संभागीता प्रदान करें एक बेहतरीन संगठन के माध्यम से अनुशासन में रह कर ग्वालियर फूलबाग मैदान पर चलने के लिये तैयारी में अपना सहयोग प्रदान करें|
संगठन ही संकल्प है,संघर्ष ही विकल्प है|
भवदीय
दिलीप सिंह राठौर
राष्ट्रीय अध्यक्ष
राठौर युवा संघर्ष मंच भारत
Tags
Palwal