गांव बासवा में शनिवार देर रात बाइक पर सवार दो नकावपोश युवकों ने क्लिनिक व जिम पर ताबड़ तोड़ गोलियां चलाई। युवकों द्वारा चलाई गई गोलियों की वारदात वहा लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने मामले की सूचना हसनपुर थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही होडल डीएसपी कुलदीप सिंह पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगालने में लगी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस गोली चलाने वालो का कोई पता नहीं लगा सकी है।
हसनपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने जानकारी बताया कि गांव बासवा निवासी नरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार देर रात बाइक पर सवार दो युवक उनके क्लिनिक व जिम पर पहुंच थे।
उन्होंने बताया कि बाइक सवार दोनों युवकों ने अपने मुंह कपड़े से ढके हुए थे। नरेंद्र ने बताया कि बाइक पर पीछे बैठे युवक ने हथियार लिया हुआ था और उसने क्लिनिक व जिम के गेट पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई।
उन्होंने बताया कि गोलियां चलाने के बाद वह दोनों युवक बाइक पर सवार होकर मौके से भाग गए। नरेंद्र ने बताया कि जब हमने सुबह क्लिनिक जिम पर जाकर देखा तो दोनो के गेट पर गोली के निशान बने हुए थे। उन्होंने बताया कि जब हमने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की तब जाकर पता चला की गोली चलाने वाले बाइक पर मुंह ढककर आए थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि नकाबपोश युवकों ने जिम पर चार व क्लिनिक पर दो गोलियां चलाई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मोयना किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली है।
उन्होंने बताया कि नरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में गांव निवासी मनोज सहित तीन- चार लोगो पर इस वारदात को अंजाम देने का शक जाहिर किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। गांव में इस वारदात के बाद से दहशत व्याप्त है।
होडल से ब्यूरो की रिपोर्ट