मोहम्मद इलियास ने संभाला होडल थाने का कार्यभार
होडल से ब्यूरो की रिपोर्ट
मंगलवार को मोहम्मद इलियास ने होडल थाने का कार्यभार संभाल लिया। इनसे पहले उमर मोहम्मद थाना प्रभारी थे। थाने का कार्यभार संभालने पर थाना प्रभारी इलियास ने कहा कि क्षेत्र में अपराध बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। नेशनल हाईवे पर शराब परोसने व अवैध तरीके से शराब बेचने वाले ढाबा संचालकों की जांच कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह पुलिस का सहयोग करें कही भी अपराध हो या अपराधी को देखें उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इसके अलावा यूपी व अन्य राज्यों से हरियाणा में प्रवेश करने वाले रास्तों पर पुलिस नाका लगाकर वाहनों की बारिखी से जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि बगैर कागजात, हेलमेट व बाइक पर तीन सवारी बैठाकर बाइक चलाने वालो के खिलाफ भी कार्यवाही कर उनके चालान किए जाएंगे। इसके अलावा पटाका छोड़ने वाले बुलेट बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बाइक को जप्त किया जाएगा। उन्होंने अपराध करने वाले को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो अपराध करना छोड़ दे या फिर होडल छोड़ दे। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में से अपराध तक पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा।
Tags
Palwal