माई भारत-मेरा भारत युवा पोर्टल के बारे में जानकारी


होडल से ब्यूरो की रिपोर्ट 
कॉलेज के विद्यार्थियों को दी माई भारत- मेरा युवा भारत पोर्टल के बारे में जानकारी
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म पीजी कॉलेज में रोजगार विभाग की तरफ से लगाया गया जागरूकता शिविर
होडल, 15 मार्च
 गणेश दत्त सनातन धर्म पीजी कॉलेज में वीरवार को प्रातः 11.00 बजे, माई भारत- मेरा युवा भारत पोर्टल के बारे में जानकारी देने के लिए जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया | यह पोर्टल भारत सरकार कि पहल है जो कि युवा वर्ग को प्रायोगिक ज्ञान देने के साथ-साथ अधिकारिकता के नए अवसर प्रदान करता है। सेमिनार में बड़ी संख्या में युवा वर्ग ने भागीदारी की । वहीं सेमिनार में लगभग 40 युवाओं ने मौके पर ही पंजीकरण करवाया। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी डा. शक्तिपाल ने युवाओ को सम्बोधित करते हुए पोर्टल से संबंधित जानकारी दी तथा उनका मनोबल बढ़ाया । सहायक रोजगार अधिकारी डा. नेहा सिंह ने पोर्टल पर पंजीकरण की प्रिक्रिया के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि युवा वेबसाइट www.mybharat.gov.in पर जाकर स्वयं को पंजीकृत कर सकते हैं। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. नरेश कामरा तथा प्राध्यापक रमन सैनी  सेट काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post