होडल से दीपक भारद्वाज की रिपोर्ट
पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से करोड़ों रुपए की लागत से बनाया गया बंचारी-सेवली मार्ग एक साल के अंदर ही जगह-जगह से टूट गया है। ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा मार्ग में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है। मार्ग जगह-जगह से टूटा होने के कारण दोपहिया वाहन चालक आए दिन गिरकर घायल हो रहे है। ग्रामीणों द्वारा बार-बार संबंधित विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों में ठेकेदार के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों के प्रति भी रोष व्याप्त है।
पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से गांव बंचारी से सेवली जाने वाले साढ़े पांच किलोमीटर का मार्ग बनाया था। पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस रोड को बनाने के लिए मर्रोली निवासी देव कंस्ट्रक्शन को इसका ठेका दिया था। इस रोड को तैयार हुए एक साल का समय भी नही हुआ की रोड जगह-जगह से टूटने लगा। रोड को बनाने में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने के कारण ही यह रोड पूरी तरह से जर्जर हालत में पहुंच चुका है। गांव बंचारी निवासी ग्रामीण हितेश कुमार, योगेश, मुकेश, प्रदीप कुमार, सतीस, दाताराम, करण, जीवनलाल, मनोज, जितेंदर ने बताया कि ठेकेदार ने मार्ग को बनाने में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया है तभी तो यह रोड एक साल के अंदर ही टूट गया । ग्रामीणों ने बताया कि जब सड़क निर्माण हो रहा था तब गिट्टी डालने के बाद ठेकेदार ने रोड़ी और तारकोल का इस्तेमाल नाममात्र का किया निर्माण के समय ही ग्रामीणों ने ठेकेदार से कहा था कि यह सड़क इस तरीके से बनेगी तो कितने दिन चलेगी हम ग्रामीण उच्च आला अधिकारियों से शिकायत करेंगे तो ठेकेदार ने उनसे कहा था की उसकी पहुंच बहुत ऊपर तक है इस सड़क का निर्माण ऐसे ही होगा चाहे सड़क चले या नहीं चले। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर नाममात्र तारकोल डालने की वजह से सड़क एक वर्ष भी पूरा नहीं कर पाई और कई बार शिकायत के बाद 6 महीने पहले भी इस सड़क पर पेच वर्क किया गया था लेकिन उसके बाद भी सड़क फिर से पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। सड़क पर जगह जगह गड्ढे हुए पड़े है सड़क उखड़ गई है जिस कारण कंक्रीट फैलने से दो पहिया वाहन चालक फिसलकर चोटिल हो रहे है। इस संदर्भ में जब पीडब्ल्यूडी के एसडीओ विक्रम राठी से बात की तो उन्होंने कहा की सड़क के जर्जर होने की अब उन्हें शिकायत मिल गई है । ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी और जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत का कार्य करवा दिया जाएगा।
Tags
Palwal