मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विधायक जगदीश नारायण ने ली युवाओं की बैठक।

शुक्रवार को विधायक जगदीश नायर शहर के सैकड़ों युवा साथियों के साथ बैठक ली। यह बैठक आने वाली 6 अप्रैल शनिवार को औरंगाबाद बीजेपी के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी,पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आगमन को लेकर की गई। इस बैठक में सभी युवा साथियों को भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के बारे में बताया गया। जगदीश नायर ने पार्टी द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के बारे में भी बताया। भारतीय जनता पार्टी का चुनाव प्रचार घर-घर तक कैसे पहुंचे यह मंत्र भी इन सभी युवा साथियों को दिया गया इस मौके पर भाई नेकपाल कड्डन पूर्व पार्षद होडल व अरुण चौधरी , राहुल नायर, गोविंदा पार्षद, टोनी पार्षद, सतपाल, कपिल नायर, मोहन श्याम, बैनीवाल, दुग्गल, पुष्पेंद्र, सत्येंद्र, सुभाष, करण, विकास उर्फ भज्जे, दीपक,मोन्टी, चमन, पंकज, विष्णु, विट्ठल पंडित, भोला, सौरभ सहित सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे। होडल से दीपक भारद्वाज की रिपोट

Post a Comment

Previous Post Next Post