शंकराचार्य की हुंकार, बंद करो गौमाता पर वार

होडल से ब्यूरो रिपोर्ट
चरो मीठों के पूज्यनीय शंकराचार्यों के सायुक्त आव्हान पर गौ हत्या बंद करने, गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के संकल्प पूर्ति हेतु बद्रिका-ज्योतिष पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेशवरा नंद सरस्वती द्वारा गोवर्धन धाम की परिक्रमा कर दिल्ली तक पैदल नंगे पाव यात्रा के दौरान होडल में त्यागी मॉडर्न पब्लिक स्कूल में स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी वोट लेकर जो सरकार गौ हत्या करती है तो ऐसी सरकार को वोट देकर हम भी गौ माता की हत्या के दोषी बन जाते है, इस लिए इस बार कसाई पार्टी का बहिष्कार हो और जो गौ भक्त अर्थात् भाई पार्टी है उसे वोट दे। इस हेतु जल्दी ही भाई पार्टी और कसाई पार्टी की सूची भी जारी की जाएगी । 
शंकराचार्य ने राजनीति के चंगुल में फसे धर्म और गौ माता को बचाने की अपील की है। यात्रा में साथ चल रहे गऊ माता के कथा कार गोपाल मणि ने कहा की धृष्ट्र की सरकार है और जनता गांधारी बनी हुई है जो आंधी सरकार के दुष्कृत को भी नहीं देख पा रही है। यात्रा के प्रथम दिन से नंगे पाव पैदल चल रहे हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा की कौन सा कार्य कठिन जग माही, शंकराचार्य ने सेतु समुंदरम् को बचाने का यत्न किया, राम जन्मभूमि के प्रमाणों को न्यायालय में द्रष्टा से रखा, ज्ञानवापी के गर्भ गृह में क़ैद शिव की मुक्ति के लिए हुंकार भरी, गंगा के अस्तित्व को बचाने का यत्न किया, देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा की ऐसे धर्मनिष्ठ निर्भीक और दृढ़ संकल्पित शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरा नंद के मज़बूत नेतत्व में गौ माता की हत्या भी रूकेगी और गौ माता राष्ट्र माता भी बनेगी । इस यात्रा के सायोजक संजय शेखर मिश्रा ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। शंकराचार्य की इस यात्रा में शैलेन्द्र योगिराज सहित सैकड़ो गौभगत मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post