होडल से ब्यूरो रिपोर्ट
मीडिया वैलबींग एसोसिएशन जिला पलवल के तत्वाधान में रविवार को ओमेक्स सिटी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पलवल के समाजसेवी दिनेश धनखड़ मौजूद थे जबकि अध्यक्षता बींग के जिला प्रधान गुरुदत्त गर्ग ने की। समारोह में पहुंचे लोगों व मीडिया कर्मियों का तिलक लगाकर तथा पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर समाजसेवी दिनेश धनखड़ ने कहा कि समाज की समस्याओं को उजागर करने में मीडिया की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मी खतरे का सामना करते हुए कितने गैर कानूनी वारदातों को उजागर कर जनता के समक्ष लाते है। उन्होंने कहा कि समाज में मीडिया कर्मियों का एक बहुत बड़ा किरदार होता है वह ना दिन देखते ना ही रात हर समय समाज सेवा के कार्य करने के लिए सबसे आगे रहते है। आज मीडिया कर्मियों के साथ होली मिलन कार्यक्रम में भाग लेकर उन्हे बहुत प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि होली मिलन जैसे कार्यक्रमों से समाज में एकता और भाईचारे का संदेश जाता है और अधिक से अधिक लोगो को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी भागीदारी देनी चाहिए। समाज के हित में कार्य करने वाले मीडिया कर्मियों का समाज ही प्रथम परिवार होता है। होली रंगों का त्योहार है जैसे अनेक रंग एक दूसरे के साथ मिल कर एक नए रंग में मिल जाते है वैसे ही समाज के सभी नागरिकों को एक साथ मिल कर सभी द्वेष भाव और गिले शिकवे भुला कर एक दूसरे का सम्मान करते हुए रंग गुलाल लगा और आपसी सदभाव का परिचय देते हुए होली का त्योहार मानना चाहिए। इस मौके पर तरुणा सरदाना, गुरुदत्त गर्ग, हथीन से उदय चंद माथुर, गजराज आर्य, उपकार चौहान, सुंदर कुंडू, होडल से डोरीलाल गोला, गौरव बंसल, प्रवीण सैनी, दीपक भारद्वाज, गौरव गोयल, निकुंज गर्ग, रुस्तम जाखड़, महिपाल, कुलदीप चौहान, विक्रम वशिष्ठ, वीरेंद्र कुमार के अलावा अन्य मीडिया कर्मियों ने होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया।
Tags
Palwal