औरंगाबाद में जागरूक शिविर लगाकर ट्रैफिक नियमों की दी जानकारी


होडल से ब्यूरो की रिपोर्ट
एसपी डॉ अंशु सिंगला के कुशल निर्देशन में यातायात पुलिस ने "सड़क सुरक्षा” अभियान के तहत टाटा कंपनी औरंगाबाद में लगाया जागरूकता सेमिनार, ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक
पलवल, 
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी डॉक्टर अंशु सिंगला आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिला पुलिस की ट्रैफिक यूनिट सहित थाना चौकियों की विभिन्न टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर भिन्न भिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करके आमजनों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है इसी कड़ी में ट्रैफिक थाना पलवल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने टाटा कंपनी औरंगाबाद में कंपनी प्रबंधन एवं स्टाफ को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया । इस मौका पर ट्रैफिक थाना पलवल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि लाखो लोग अपनी जिन्दगी को हर वर्ष सडक दुर्घटना में गवा देते हैं, जिसका एक ही कारण, ट्रैफिक नियमों की पालना ठीक से नही करना या ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही, जिस लापरवाही के कारण सडक दुर्घटना में लाखो लोग मारे जाते है। हमें ट्रैफिक नियमों के प्रति सक्रीय होकर नियमों की पालना करना चाहिए। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर कडी सख्ती बरतते हुए चालान किये जा रहे है और चालान करनें मुख्य उदेश्य यही है कि लोग ट्रैफिक नियमों बारें खुद को जागरुक करे और ट्रैफिक नियमों की पालना करें। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि माता-पिता 18 वर्ष से कम की आयु के बच्चो को मोटरसाईकिल इत्यादि सार्वजनिक स्थान पर चलानें के लिए ना दें क्योकि इससे आपको और बच्चो व दूसरे वाहन चलाने वालों को खतरा रहता है। ड्राईविंग सीखते समय अपनी कार के पीछे एल का निशान जरुर लगवायें। वाहन का प्रयोग करते समय दो पहिया वाहन पर हेल्मेट और चार पहिया वाहन पर सीट बैल्ट का प्रयोग जरुर करें। क्योकि यह दो सुरक्षा कवच वाहन चलाते समय किसी प्रकार से असुविधा के कारण दुर्घटना हो जानें पर अपनी जिन्दगी को बचाते है। अधिकतर इन दोनो सुरक्षा कवच से जिन्दगी बच जाती है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व वाहनो को सुचारू रूप से आवगमन हेतू यह जरूरी है कि वे सभी यातायात नियमों का पालन करे। दुपहिया,ऑटो, कार गाड़ी,भारी वाहन अपनी निर्धारित लेन मे ही वाहन चलाए। निर्धारित सीट के अलावा सवारी ना बैठायें क्योंकि इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन भी होता है। इस दौरान ट्रैफिक नियमों की पालना करने बारे शपथ भी दिलाई गई। सड़क सुरक्षा अभियान के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदया डॉक्टर अंशु सिंगला ने समस्त वाहन चालको से अपील है कि वे हमेशा यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाएं, बिना हेल्मेट दुपहिया वाहन ना चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य धारण करें, नशे की हालत में वाहन ना चलाएं, हमेशा सही दिशा में वाहन चलाएं, यातायात नियमों एवम् संकेतों का पालन कर वाहन चलाएं, नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें।सुरक्षित चले और सुरक्षित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post