व्यापारी से लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


होडल से ब्यूरो की रिपोर्ट 
 ब्रांच पलवल ने नकाबपोश बदमाशों द्वारा व्यापारी से करीब एक लाख 70 हजार लूट वारदात में शामिल दो आरोपियों पर पर कसा शिकंजा, आरोपियों से लुटे हुए 37000 रुपए बरामद 
पलवल,
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल डॉक्टर अंशु सिंगला के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी निरीक्षक उमर मोहम्मद की टीम ने व्यापारी से लाखों रुपए की लूट मामले में शामिल दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी निरीक्षक उमर मोहम्मद ने मामले के विषय में जानकारी देते हो बताया कि मामले में उत्तर प्रदेश के संभल जिले का रहने वाला शाने आलम शिकायतकर्ता के अनुसार आठ मार्च को वह अपनी गाड़ी से गुरुग्राम मंडी में आलू बेचने गया था। उसकी गाड़ी को उसके गांव का ही रहने वाला चालक हसन चला रहा था। उनके साथ परिचालक तारिक भी मौजूद था। आलू बेचकर उसे एक लाख 55 हजार 480 रूपये की नकदी प्राप्त हुई। चालक के पास भी 14 हजार की नकदी थी। वापसी में रात के करीब साढ़े 11 बजे केजीपी एक्सप्रेस-वे पर एक बाइक सवार युवक आया और उनकी गाड़ी के आगे बाइक लगा दी। वह कुछ समझ पाते, इतने में ही अचानक से तीन युवक और मौके पर आ गए। आरोपितों ने मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। उनमें से दो युवको ने उनकी कनपटी पर बंदूक तान दी और उनके पास मौजूद करीब एक लाख 70 हजार रुपये की नकदी लूट ली। पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की गई। क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी ने आगे बतलाया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी महोदया के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए उनकी टीम की जांच इकाई ने गत दिनांक 13 मार्च 2024 को वारदात में शामिल गांव यादुपुर हाल रामनगर पलवल एवं अच्छेजा निवासी दो अलग-अलग दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर यादुपुर हाल रामनगर पलवल निवासी आरोपी से 25000 एवं अच्छेजा निवासी आरोपी से लूटे हुए 12000 एवं वारदात में प्रयुक्त  मोटरसाइकिल बरामद की गई है आरोपियों को आज पेश अदालत कर बंद कारागार कराया गया है। मामले में फरार अन्य आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post