होडल से ब्यूरो रिपोर्ट
नवोदय विद्यालय में चयन के लिए किया गया सम्मानित।
पलवल जिले के गांव खांबी में स्थित बी वी एन सीनियर सेकंडरी स्कूल में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विद्यालय ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उनके परिजनों सहित सम्मानित किया। विद्यालय के प्रिंसिपल ललित शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यालय ने कक्षाएं लगाई। इसके अंतर्गत विद्यालय ने 10 विद्यार्थियों का एक बैच बनाया जिसमें से 5 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण कर नवोदय विद्यालय में चयन का सपना पूरा किया। इन विद्यार्थियों में अभिलाषा, चेतन, तनिष्क, अंश व गौरव शामिल रहे। विद्यालय ने इन सभी छात्रों को सम्मानित करने के लिए व अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा देने के लिए इस समारोह का आयोजन किया ताकि भविष्य में और भी अधिक प्रतिभा देखने को मिल सके। नवोदय में चयनित छात्र अभिलाषा ने बताया कि विद्यालय में सम्मानित होना मेरे लिए एक अद्भुत क्षण था। मैं अपने नवोदय विद्यालय में चयन का श्रेय अपने सभी अध्यापकों, विद्यालय तथा परिजनों को देना चाहूंगी जिन्होंने मुझे मेरी मंजिल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। विद्यालय के चेयरमैन मोहन श्याम शर्मा ने बताया कि विद्यालय बहुत लंबे समय से नवोदय विद्यालय की तैयारी के लिए स्पेशल क्लासेज लगाता आ रहा है और हर वर्ष कुछ विद्यार्थी इसमें सफल रहते हैं। हर्ष का विषय है कि इस वर्ष भी पांच विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इसके अतिरिक्त विद्यालय के 55 विद्यार्थियों ने ओलंपियाड में भी गोल्ड मेडल हासिल किया है तो वही कोमल व प्रशांत ने बिना किसी कोचिंग के सी ए फाउंडेशन की परीक्षा उत्तीर्ण करके पूरे इलाके का नाम रोशन किया है। विद्यालय उच्च शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी विद्यार्थियों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।
Tags
Palwal