बीवीएन स्कूल खाम्भी में सेमीनार आयोजित कर विद्यार्थियों को कोडिंग व रोवेटिक की दी जानकारी

होडल से ब्यूरो रिपोर्ट 
 हसनपुर खंड के गांव खांबी स्थित बी वी एन स्कूल में रोबोटिक के लिए एक सेमिनार आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत बच्चों को रोबोटिक्स के बहुत सारे उपकरणों के साथ कोडिंग की जानकारी दी गई। इस सेमिनार के अंतर्गत बच्चों को ड्रोन उड़ानें की ट्रेनिंग भी दी गई। विद्यालय के प्रिंसिपल ललित कुमार ने बताया कि आज के आधुनिक युग में हर विद्यार्थी के बेहतर भविष्य के लिए कोडिंग और रोबोटिक जैसी आधुनिक तकनीक के बारे में जानना अति आवश्यक हो गया है जिसको ध्यान में रखते हुए विद्यालय ने बी डी एस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से रोबोटिक की एक प्रदर्शनी व सेमिनार का आयोजन किया। खुशी की बात यह है कि सभी विद्यार्थियों ने इस सेमिनार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 
इस मौके पर विद्यालय में उपस्थित बी डी एस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर कर्नल एन सी गुप्ता ने बताया कि हमारी कंपनी का मुख्य उद्देश्य भारत देश में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को रोबोटिक तथा कोडिंग की बेहतर शिक्षा देना है ताकि हमारे देश का भविष्य सुनहरा हो। जब हमें बी वी एन स्कूल के बारे में पता चला तो हमने यहां के विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में बेहतर जानकारी देने के लिए विद्यालय प्रबंधन से मुलाकात की। विद्यालय प्रबंधन की सहमति पर यह प्रदर्शनी आयोजित की गई। हर्ष का विषय यह है कि विद्यार्थी इस तकनीक के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक दिखे तथा उन्होंने इस तकनीकी शिक्षा को ग्रहण करने के लिए भी इच्छा जताई। विद्यालय के चेयरमैन मोहन शर्मा ने बताया कि विद्यालय हमेशा विद्यार्थियों के चहूमुखी विकास के लिए काम करता आया है। रोबोटिक्स व ड्रोन की शिक्षा लेना आज के विद्यार्थियों के लिए बहुत आवश्यक है। विद्यार्थियों के अति आग्रह व आधुनिक युग की आवश्यकता को देखते हुए विद्यालय ने रोबोटिक तकनीकी शिक्षा के लिए विद्यार्थियों की वशिष्ठ कक्षाएं आयोजित करने का मन बनाया है। हम अपने सभी अभिभावकों को यह विश्वास दिलाते हैं कि हमारे विद्यार्थी  नई विधा में भी बड़ी-बड़ी ऊंचाइयां पाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post