होडल अनाज मंडी में गेहूं की खरीद शुरू, किसानों को मिल रही है मूलभूत सुविधाएं

होडल से ब्यूरो रिपोर्ट
 होडल अनाज मंडी में पिछले एक सप्ताह से गेहूं की आवक शुरू हो गई है। मार्केट कमेटी प्रशासन ने भी मंडी में आने वाले गेहूं की सरकारी खरीद 2 अप्रैल से शुरू कर दी। पिछले दो दिन में सरकारी एजेंसी हैफेड  व बेयर हाउस ने हजारों क्विंटल गेहूं की सरकारी खरीद की है वही मंडी में गेहूं लेकर आने वाले किसानों के लिए मार्केट कमेटी ने पूरी खाने के लिए कैंटीन, विश्राम गृह, पीने के पानी व शौचालय की पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई हुई है। 
होडल मार्केट कमेटी के सचिव वीरेंद्र ने जानकारी में बताया कि उनकी कमेटी में होडल अनाज मंडी, गोडोता चौक मंडी, 99 एकड़ मंडी, दीघोट मंडी, बामनीखेडा व औरंगाबाद मंडी आती है। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह से सभी मंडियों में गेहूं की आवक शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि मंडियों में हजारों क्विंटल गेहूं क्षेत्र के किसानों की ओर से पहुंच चुका है। मंडी में सरकार की ओर से खरीद का सरकारी रेट 2275 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है। उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल से मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। होडल मंडी में पहले दिन वेयर हाउस की ओर से 3126 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई, जबकि गुरुवार को हैफेड द्वारा होडल मंडी में 3500 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई। उन्होंने बताया कि अब तक दोनों सरकारी एजेंसियों ने होडल अनाज मंडी में 6650 क्विंटल गेहूं की खरीद कर ली गई है वही औरंगाबाद मंडी में अब तक हैफेड एजेंसी की ओर से 3316 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है। सचिव वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मंडी में गेहूं लेकर आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसका मार्केट कमेटी की ओर से विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंडी में गेहूं लेकर आने वाले किसानों के लिए कार्यालय के नीचे ही कैंटीन में खाने-पीने व्यवस्था की गई है। इसके अलावा रात्रि को मंडी में रुकने वाले किसानों के लिए विश्राम गृह भी खुलवा दिया गया है। सचिन वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी मंडियों में पीने के पानी में शौचालय की उचित व्यवस्था की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post