उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री लक्ष्मीनारायण ने होडल विधानसभा के गांवों का दौरा कर बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्र रामरतन के हक में मतदान करने की अपील की

उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री लक्ष्मीनारायण ने होडल विधानसभा के मतदाताओं से बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्र रामरतन के हक में मतदान करने की अपील की
होडल,  होडल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र रामरतन के चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण शनिवार को गांव करमन, भुलवाना, भिडूकी, बेढा पटटी, खिरबी, बांसवा, लीखी व जटौली पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र के लिए लोगों से वोट देने की अपील की। चौ. लक्ष्मीनारायण के हरेंद्र के चुनाव प्रचार में उतरने के बाद क्षेत्र में भाजपा की लहर दौड गई है। उनके आगमन को लेकर लोगों में उत्साह बन गया है।
 गांव करमन ओर भुलवाना में चौ. लक्ष्मीनारायण की सभाएं जय श्रीराम के नारों गूंज उठीं। इस अवसर पर चौ. लक्ष्मीनारायण ने कहा कि अब दीपावली आने वाली है और लक्ष्मी हमेशा कमल के फूल पर ही बैठकर आती है। इसलिए अबकि बार इस त्यौहार पर बहुत लक्ष्मी पाने के लिए कमल के फूल का बटन दबाकर हरेद्र को जिताने का काम करें। हरियाणा में चुनावों के बाद भाजपा का मुख्यमंत्री बनना तय है। उन्होंने कहा कि जिस राममंदिर के लिए लाखों लोगों ने कुर्बानिययां दीं और साढे पांच सौ वर्षों तक मुकदमा चला, लेकिन अब जो पूरी दुनिया का सबसे भव्य मंदिर बना है तो वह अयोध्या का राम मंदिर बना है। जहां भगवान श्रीराम के दर्शनों के लिए करोडों महिला पुरुष पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि होडल विधानसभा का चुनाव अबकि बार बहुत महत्वपूर्ण है। इस चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश की निगांहे टिकी हुई हैं।  चौ. लक्ष्मीनारायण ने क्षेत्र की जनता से पूछा कि वह पैरों में झुकने वाला विधायक चाहते हैं या फिर अपने पैर छुवाने वाले को चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अपनी जाति का ही पता नहीं है, उनके हाथ में सत्ता क्यों सौंपी जाए। या तो हरेंद्र रामरतन पर मोहर लगाईये या फिर कहो कि हम राम मंदिर नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए भाजपा को वोट दें। उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ से भी अवगत कराया और लोगों से आने वाली 5 अक्तूबर को कलम के फूल वाले बटन को दबाकर हरेंद्र को विजयी बनाने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post