पूर्व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष ने होडल विधानसभा से भरा नामांकन
होडल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को होडल के लघु सचिवालय में पहुंचकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का होडल विधानसभा से नामांकन दर्ज कराया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री के साथ पलवल के पूर्व विधायक करन सिंह दलाल, सोहना से जितेंद्र भारद्वाज, पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया के अलावा दर्जनों समर्थक मौजूद थे। प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का नामांकन दर्ज कराने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने अग्रसेन चौक स्थित नई अनाज मंडी में आयोजित जन सभा को संबोधित किया।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का नामांकन दर्ज कराने के लिए हेलीकॉप्टर से होडल पहुंचे। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद हुड्डा अपने काफिले के साथ प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को साथ लेकर तहसील परिसर में पहुंचे जहां उन्होंने चुनाव अधिकारी एसडीएम रणवीर सिंह के समक्ष प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का नामांकन दर्ज कराया। नामांकन दर्ज कराने के बाद हुड्डा प्रदेश अध्यक्ष उदयभान द्वारा नई अनाज मंडी में आयोजित जनसभा में उमड़े जन समूह को देख गद-गद हो गए। इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार पूर्ण बहुमत से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा की सरकार आने पर सभी वर्ग के लोगों को गैस सिलेंडर पांच सौ रुपए, दो लाख सरकारी पदों पर पक्की नौकरी, सभी गरीव लोगों को सौ-सौ गज के प्लॉट दिए जाएंगे। हुड्डा ने कहा कि पिछले दस साल में बीजेपी ने लोगों को गुमराह करने का काम किया है कोई एक भी ऐसा कार्य बताओ जो बीजेपी ने पिछले 10 साल होडल में किया हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनेगी जिसमें होडल का विशेष योगदान होगा। हुड्डा ने कहा कि जब हमने 2014 मैं सरकार छोड़ी थी तब हरियाणा बिजली, पानी, नौकरी, खेल-खिलाड़ी, कानून व्यवस्था में पूरे देश में नंबर वन था, लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद आज हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन है वही कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह होडल की सीट मामूली सीट नहीं है यह सीट हरियाणा की हॉट सीट है। इस सीट पर बीजेपी पार्टी की पूरी नजर है। यहां की जनता अबकी बार होडल से बीजेपी को हार का मुंह दिखाएगी। बीजेपी पार्टी षडयंत्रों की पार्टी है जिनका काम षड्यंत्र रचने का है। होडल की जनता इनके षड्यंत्र को बेनकाब करने का काम करेगी। यह बीजेपी वाले वह लोग है जो होडल की तरक्की नहीं देखना चाहते। उन्होंने कहा कि जो भी विकाश के कार्य होडल में हुए है इनपर पहले ही कांग्रेस सरकार द्वारा मोहर लगाई जा चुकी है। बीजेपी सरकार ने क्षेत्र में एक भी विकास कार्य नहीं कराया। इस मौके पर हजारों लोग मौजूद थे।
होडल से ब्यूरो रिपोर्ट
Tags
Palwal