होडल से आजाद प्रत्याशी के रूप में डा. नवीन रोहिल्ला में अपने हजारों समर्थकों के काफिले के साथ भरा नामांकन

डा. नवीन रोहिल्ला ने आजाद प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन
होडल,
होडल विधानसभा से बुधवार को आजाद उम्मीदवार के रूप में नेत्री डा. नवीन रोहिल्ला ने अपना नामांकन दर्ज कराया। बुधवार को डा. नवीन रोहिल्ला अपना नामांकन भरने के लिए अपने हजारों समर्थकों के साथ सैकड़ो वाहनों के काफिले को लेकर गोडोता चौक स्थित अपने कार्यालय से होते हुए बाबरी मोड़, गोडोता चौक, हसनपुर चौक, राजीव चौक, चरण सिंह चौक व चरण सिंह चौक होते हुए  हुए पुन्हाना रोड स्थित लघु सचिवालय पर पहुंची। लघु सचिवालय में पहुंचने के बाद नवीन रोहिल्ला ने चुनाव अधिकारी रणवीर सिंह के समक्ष होडल विधानसभा से अपना नामांकन दर्ज किया। 
बुधवार को होडल विधानसभा से आजाद उम्मीदवार के रूप में होडल से अपना नामांकन दर्ज कराया। नामांकन दर्ज करने के बाद डा. रोहिल्ला ने कहा कि अगर अबकी बार होडल विधानसभा की जनता ने उन्हें सेवा का मौका दिया तो वह जनता की सभी मांगों पर पूरा उतरेंगी। उन्होंने कहा कि वह पिछले पांच सालों से क्षेत्र में कार्य कर रही है और जनता की सेवा में उन्होंने अब तक कोई कसर नहीं छोड़ी है। विधानसभा में अब तक रहे विधायकों ने क्षेत्र में एक भी ऐसा विकास के नाम पर काम नहीं किया जो कि जनता उन्हें अपना प्रतिनिधि समझें। रोहिल्ला ने कहा कि शहर में चारो ओर गंदगी के ढेर लगे है सफाई सिर्फ कागजों में दिखाई दे रहा है। इसके अलावा शहर में से पानी निकासी के नाम पर नगर परिषद में लूट खसोट मची हुई है। रोहिल्ला ने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता ने उन्हें होडल विधानसभा से जिताकर विधानसभा में भेजा तो वह क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने होडल की जनता से अपील करते हुए कहा की वह उन्हें अपना कीमती वोट देकर विजय बनाए। इस मौके पर नवल पंडित, मदन लाल रोहिल्ला, खयाली, सोहन लाल, संदीप पूर्व पार्षद, प्रेम चौधरी, दौलत, दुलीचंद के अलावा अन्य हजारों समर्थक मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post