श्रीराम के नारों से गुंजायमान हुआ बृज क्षेत्र का बडा गांव खाम्बी, भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र के समर्थन में निकाली ट्रैक्टर रैली,
होडल,
होडल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र रामरतन के समर्थन में शनिवार को बृज क्षेत्र के बडे गांव खाम्बी में डोर टू डोर प्रचार किया गया। प्रत्याशी हरेंद्र के समर्थन में गांव से एक किलोमीटर पहले ही दर्जनों ट्रैक्टरों और बाईक रैली के माध्यम से प्रत्याशी हरेंद्र का स्वागत किया गया। यहां हरेंद्र स्वयं ट्रैक्टर चालक के तौर पर सीट पर बैठे और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गांव में पहुंचे। इस दौरान ग्रामीण युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। पूरा गांव शनिवार को जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। सैंकडों ग्रामीण अपने गांव में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र की एक झलक पाने के लिए ललायित दिखे। हरेंद्र का गांव में दर्जनों से अधिक जगह पर फूल मालाओं स्वागत किया गया।
इस अवसर पर गांव निवासी रमन शर्मा, संजय शर्मा, ओमी, ओमचन्द आढती, ग्राम सरपंच राजवीर, दीपक शर्मा, पवन शर्मा, रविकांत, गुरुदत्त मैम्बर, प्रकाश मैम्बर,विनोद, नरेश, तुलाराम, डोडाराम, बिहारीलाल, मुरलीधर, गोपाल, सूरजभान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र का फूल माला पहनाकर व पगडी बांधकर स्वागत किया। विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र और उनके पुत्र जगप्रिय का महिला, बुजुर्ग, युवाओं के सामने झुककर अभिभादन कर वोट मांगना और दंडवत प्रणाम करना आम जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि प्रत्याशी हरेंद्र और उनके पुत्र जगप्रिय दंडवत प्रणाम कर लोगों को स्वयं ही लुभा लेते हैं। पिता पुत्र दोनों के द्वारा जनता को दिए जा रहे सम्मान से आमजन काफी प्रभावित हो रहा है। इतना ही नहीं जब प्रत्याशी हरेंद्र गावों में डोर टू डोर प्रचार करते हैं और अगर किसी मकान में कोई व्यक्ति मौजूद दिखाई नहीं देता है तो उस मकान के गेट पर भी अपना सीस नवाकर अभिवादन कर निकलते हैं। जो सभी को काफी प्रभावित कर रहा है। इस अवसर पर प्रत्याशी हरेंद्र ने कहा कि क्षेत्र की जनता का प्यार के रूप में उन्हें जो ऋण मिल रहा है, समय आने पर उसे ब्याज सहित चुकाएंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि आने वाली 5 अक्तूबर को कमल के फूल वाला बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाकरए विधानसभा में भेजने का काम करें। विधायक बनने के बाद वह क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे। उन्होंने भाजपा की जन कल्याणकारी नीतियों से भी अवगत कराया। इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्याशी हरेंद्र के पिता एवं क्षेत्र से पूर्व विधायक रामरतन की ईमानदारी और शील स्वभाव आज भी लोगों को याद आता है।
उन्होंने बगैर भेदभाव के क्षेत्र में सभी वर्गों के अनेकों विकास कार्य कराए। लोगों का कहना था कि हरेंद्र भाई को सभी 36 बिरादरी का प्यार और स्नेह मिल रहा है। हरेंद्र के दंडवत प्रणाम को लेकर लोगों का कहना है कि एक उम्मीदवार तो अपने पैर छुआता है और दूसरा उम्मीदवार आमजन के पैर छूता है। जनता किसी भी नेता का भाव देखती है, जो चुनावों के परिणाम आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा। लोगों ने भी प्रत्याशी हरेंद्र को आश्वासन दिया कि अबकि बार फिर से होडल क्षेत्र में कमल का फूल खिलकर रहेगा। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन को लेकर जिस प्रकार लोगों का हुजूम उमडता जा रहा है, उसे लेकर कांग्रेसियों की सांसे भी अटकने लगी हैं।
होडल से ब्यूरो रिपोर्ट
Tags
Palwal