बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्र का लंबी ढोक लगाना मतदाताओं लुभा रहा, दिन प्रतिदिन बढ़ रहा लोगों का हुजूम

हरेंद्र रामरतन का प्रचार के दौरान मतदाताओं के आगे लंबी ढोक देना मतदाताओं को लुभा रहा
होडल, 
बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्र रामरतन का सोमवार को गांव सौंध में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यहां ग्रामीणों ने हरेंद्र का स्वागत फूल मालाओं व पगड़ी बांधकर किया। हरेंद्र ने गांव में डोर टू डोर जाकर ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों से आने वाली 5 तारीख को बीजेपी पार्टी के हक में मतदान करने की अपील की। ग्रामीणों ने यहां हरेंद्र को विश्वास दिलाया की उन्हें वह अपने गांवों से भारी मतों से जीत दिलाकर विधानसभा में भेजने का काम करेंगे वही हरेंद्र रामरतन ने भी ग्रामीणों को भरोसा दिया की अगर उन्होंने उन्हे विधानसभा में पहुंचाया तो वह उन्हें गांव में व्याप्त समस्याओं से निजात दिलाएंगे और विकाश की कोई कमी नहीं होने देंगे। 
सोमवार सुबह बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्र रामरतन अपने समर्थकों को साथ लेकर गांव सौंध में पहुचे। जहां गांव में प्रचार शुरू करने से पहले उन्होंने गांव के ऐतिहासिक लाल मंदिर पर पहुंचकर लंबी ढोक देकर आशीर्वाद लिया। मंदिर पर लालदास बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद उन्होंने गांव में अपना प्रचार शुरू किया। जैसे-जैसे हरेंद्र रामरतन प्रचार के लिए गांव में बढ़ते गए वैसे ही ग्रामीणों का हुजूम भी उनके काफिले के साथ बढ़ता चला गया। हजारों ग्रामीण हरेंद्र के इस काफिले में उनके साथ हो लिए। चुनाव प्रचार के दौरान हरेंद्र रामरतन का गांव की चौपालो व ग्रामीण महिलाओ के आगे धरती में लंबी ढोक देना मतदाताओं को लुभा रहा है। हरेंद्र द्वारा चौपाल व ग्रामीणों के आगे लंबी ढोक देना ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था। ग्रामीणों में यह चर्चा थी कि बीजेपी प्रत्याशी मतदाताओं के पैरो में लंबी ढोक दे रहा है और कांग्रेस प्रत्याशी माला डलवाने के लिए भी गर्दन तक नहीं झुकाते। गांव में प्रचार करने के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए हरेंद्र रामरतन ने कहा कि वह क्षेत्र में राजनीति करने नहीं बल्कि आपकी सेवा करनेी के लिए आया हूं। उन्होंने कहा कि दोनो विधायको की अनदेखी के कारण ही यह क्षेत्र पिछड़ कर रह गया। नेताओं ने यहां क्षेत्र में विकाश करने के बजाय अपना व अपने परीवार का विकाश करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें क्षेत्र में व्याप्त समस्याओ से कोई लेना-देना नही है। हरेंद्र ने कांग्रेस प्रत्याशी व उनके सुपुत्र पूर्व नगर परिषद चेयरमैन राजगोपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पिता-पुत्र ने मिलकर होडल नगर परिषद में करोड़ों रुपए का घोटाला किया है। इसके अलावा क्षेत्र की जनता की जमीनों पर कब्जा करने का काम किया है। हरेंद्र रामरतन का गांव की सभी चौपाल के साथ-साथ सैकड़ो जगह पर फूलों के वर्षा कर स्वागत किया गया। उन्होंने गांव सौंध में प्रचार के दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा की आने वाली 5 तारीख को कमल का बटन दबाकर उनके हक में मतदान करें।
होडल से ब्यूरो रिपोर्ट 

Post a Comment

Previous Post Next Post