बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्र ने गांव लिखी में किया डोर टू डोर जन संपर्क
होडल,
भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र रामरतन ने बृहस्पतिवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव लीखी, डराना, जटोली, मोहरूका नंगला, कानपुर नंगला, गुलावद सहित अन्य कई गावों में जन सम्पर्क अभियान चलाया। इस अभियान का शुभारंभ हसनपुर से किया गया। इससे पहले हरेंद्र के सैंकडों समर्थक कस्वा की अनाज मंडी के निकट एकत्रित हुए, जहां से दर्जनों ट्रैक्टरों के साथ सैंकडों समर्थकों का काफिला गांव लीखी पहुंचा, जहां महिला पुरुषों ने जगह जगह हरेंद्र रामरतन का फूला मालाओं व पगडी बांधकर स्वागत किया और कमल के फूल का बटन दबाकर जिताने का भरोसा दिलाया।
हसनपुर से दर्जनों ट्रैक्टरों पर सवार सैंकडों कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ जय श्रीराम के नारे लगाते हुए गांव लीखी,डराने में पहुंचे, जहां गांव के महिला पुरुषों ने हरेंद्र रामरतन का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह ने भाजपा की जन कल्याणकारी नीतियों से ग्रामीणों को अवगत कराया और लोगों की समस्या सुनीं। जिस पर हरेंद्र ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह अबकि बार क्षेत्र में कमल का फूल खिला दें, बाकि क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी उन पर छोड दें। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद वह क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोडेंगे। हरेंद्र के साथ दर्जनों ट्रैक्टरों पर सवार और जुलूस के रूप मेंं पैदल चल रहे कार्यकर्ता डीजे के सामने नाचते झूमते और जयश्री राम के नारे लगाते हुए गावों में पहुंचे। हरेंद्र गावों में पहुंचने पर सबसे पहले ग्रामीण महिला पुरुष बुजुर्गों के पैर छूते हैं और उनसे अपनी जीत का आर्शीवाद लेते हैं। हरेंद्र विभिन्न गावों में डोर टू डोर पहुंचे और आने वाली 5 अक्तूबर को कमल के फूल वाला बटन दबाने की अपील की।
Tags
Palwal