बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्र रामरतन को पट्टियों व सभी समाजों का मिल रहा भरपूर समर्थन
होडल,
बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्र रामरतन ने विधानसभा होडल क्षेत्र में सैनी समाज, पुन्हाना मोड़ स्थित तहसील परिसर में अधिवक्ता संगठन, रोहता पट्टी, बक्सुआ पट्टी सहित अन्य जगह पर जन संपर्क अभियान चलाया। होडल सैनी समाज के लोगों ने घसेलिया सराय मोहल्ले में बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्र रामरतन का फूल माला व पगड़ी बांध कर जोर दार स्वागत किया और हरेंद्र रामरतन को आश्वाशन दिया की होडल का पूरा सैनी समाज जिसमे लगभग 4 हजार वोट है वह पूरी तरह से बीजेपी पार्टी और हरेंद्र के साथ है और उनका समर्थन आस पास के गांव सेवली, हसनपुर सैनी समाज के लोगो द्वारा भी पूर्ण रूप से किया जाएगा। सैनी समाज के लोगो ने हरेंद्र रामरतन के साथ तन मन धन से साथ निभाने का वादा किया है।
सैनी समाज चौबीसी पाल के प्रधान नारायण सैनी ने समाज के सभी लोगों द्वारा कमल के फूल वाला बटन दबा कर भारी मतों से जीत दिलवाने का हरेंद्र रामरतन को भरोसा दिलवाया। इस मौके पर हरेंद्र रामरतन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जा रही है वह उसपर पूर्ण रूप से खारा उतरेंगे और होडल में विकास की कोई कमी नहीं रहने देंगे। उन्होंने कहा कि होडल में पहले भी उनके पिता विधायक रह कर होडल की सेवा कर चुके है और जिस प्रकार उनके पिता ने होडल क्षेत्र में विकास कार्य करवाए वह भी अपने परिवार सहित क्षेत्र के लोगो के लिए आधी रात भी सेवा में हाजिर रहेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा तो सिर्फ चेहरा और नाम है यह चुनाव आम जनता का है जो जनता को मंजूर होगा वह मुझे मंजूर है। हरेंद्र रामरतन ने बताया की 28 सितंबर को बीजेपी के कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश लक्ष्मीनारायण होडल विधानसभा के गांव करमन, भुलवाना, बेढ़ा, खिरबी,बांसवा, भिडूकी, लीखी, जटौली तथा 29 सितंबर को सौंध , बंचारी, सेवली, औरंगाबाद, दिघोट व होडल की कॉलोनियों में डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे। इस मौके पर सैनी समाज होडल के प्रधान प्रहलाद सैनी, ओमी, विजय, विष्णु, रोहतास, बच्चू सैनी, राजेंद्र सेवली, बाबूलाल, विक्रम, हरद्वारीलाल व अधिवक्ता लखविंद्र प्रधान, अमर सिंह, सत्यदेव गौतम आदि मौजूद थे।
Tags
Palwal