गावों में जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी डा. रोहिल्ला का किया भव्य स्वागत, महिला मतदाताओं में दिखा उत्साह

गांवों का दौरा करने के दौरान डा.  रोहिल्ला का किया भव्य स्वागत 
होडल, 
होडल विधानसभा से आजाद उम्मीदवार महिला डॉक्टर नवीन रोहिल्ला ने गांव-गांव जाकर डोर टू डोर अपना बांसुरी चुनाव चिन्ह देकर लोगों को आठ नंबर पर बांसुरी का बटन दबाने की अपील की जहां महिला प्रत्याशी को देखकर गांव में महिलाओ  का जन सैलाब उमड़ पड़ा और ग्रामीण महिलाओं में महिला प्रत्याशी देखकर ग्रामीण महिलाओ में एक अलग ही उमंग नजर आई कुछ महिलाओं ने तो यहा तक भी कह दिया कि अब महिलाओं का हनन नहीं होगा और ना ही महिलाओं का शोषण का शिकार बनेगी इससे महिलाओं की उम्मीद जगी है और उन्होंने अपना मन बना लिया है कि महिला प्रत्याशी को ही अपना वोट देकर सफल बनाएंगे महिलाओं की उमंग को देखकर पुरुष वोटर भी पीछे नहीं है वह भी नया चेहरा बनाना चाहते हैं और अपने होडल विधानसभा क्षेत्र का विकास चाहते हैं, क्योंकि पिछले जो भी विधायक रहे हैं उन्होंने होडल विधानसभा में विकास के नाम पर कुछ नहीं किया है और होडल विधानसभा की जनता के साथ धोखा किया इस मौके पर आजाद उम्मीदवार डॉक्टर नवीन रोहिल्ला को बाइसी मोहल्ले में स्थित श्री राम मंदिर पर चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। डा. रोहिल्ला ने अंधुआ पट्टी, पिगोड, भूपगढ़, लिखी, रोहता पट्टी व गढ़ी मोड आदि दर्जनों गांव का दौरा किया।
होडल से ब्यूरो रिपोर्ट 

Post a Comment

Previous Post Next Post