आजाद प्रत्याशी डॉ नवीन रोहिल्ला को गांवों के साथ-साथ शहर की कॉलोनियों का मिल रहा पूर्ण समर्थन

आज प्रत्याशी डॉ नवीन रोहिल्ला को डोर टू डोर कैंपेन में मिल रहा है भारी जनसमर्थन 
होडल, 
होडल विधानसभा से आजाद उम्मीदवार डॉ नवीन को डोर टू डोर जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान उन्हें भारी जनसमर्थन मिल रहा है। होडल विधानसभा के गांवो मे भारी समर्थन मिलने से डॉ नवीन रोहिल्ला काफी खुश नजर आ रही है और उनके चेहरे पर जीत की चमक बढ़ती जा रही है। होडल विधान सभा के ग्रामीणों को  संबोधित करते हुए आठ के आंकड़े को लेकर अपना जीत का दावा कर रही है। इसी कड़ी श्याम कॉलोनी में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन लक्ष्मी देवी ने गली की सभी महिलाओं को एकत्रित कर फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। गली के सभी घरों मे चुनाव चिन्ह और बेलेट पेपर देकर  बांसुरी के सामने वाले बटन दबाने की  अपील की गई।
 वही दूसरी ओर आदर्श कॉलोनी कमलेश हॉस्पिटल वाली गली मे लोगों ने भी अपना समर्थन दिया। लोगों को संबोधित करते हुए डॉ नवीन रोहिल्ला ने कहा कि यह भी संयोग की बात है होडल क्षेत्र ब्रज क्षेत्र का हिस्सा है मुझे ठाकुर जी का आशीर्वाद प्राप्त और हिंदी तिथि अष्टमी को मेरा नामांकन पत्र दाखिल हुआ और राधा रानी की कृपा दृष्टि से चुनाव चिन्ह भी बांसुरी मिला यह भी संयोग और ठाकुर जी की कृपा रही कि चुनाव चिन्ह इवीएम मशीन पर आठवें नंबर पर आया और चुनाव का परिणाम भी आठ तारीख को घोषित होगा। इसमें भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की इच्छा रही है मेरी आप सभी लोगों से अपील है कि ठाकुर जी में आस्था दिखाते हुए आठवें नंबर का बांसुरी के निशान पर बटन दबाकर राधा रानी का जय कारा लगा दो। आपका यह कर्ज जीतने के बाद सूद समेत वापस लौटा दूंगी। अग्रवाल स्कूल वाली कॉलोनी इंडियन गैस वाली कॉलोनी व पेच कॉलोनी  के निवासियों ने भी डॉ नवीन रोहिल्ला का स्वागत किया। इस मौके आजाद उम्मीदवार डॉक्टर नवीन रोहिल्ला ने अपना चुनाव चिन्ह बांसुरी देकर आठ नंबर को बांसुरी वाले सामने के बटन को दबाने की अपील की। लोगों ने अपने दोनों हाथों को उपर उठा कर अपना समर्थन दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post