होडल विधानसभा की जनता ने बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्र को जीताकर चंडीगढ भेजा तो बड़ा पद दिलाने की उनकी जिम्मेदारी: कृष्णपाल गुर्जर


आप बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्र को विधानसभा में जीताकर भेजो, बड़ा पद दिलाने की मेरी जिम्मेदारी: कृष्णपाल गुर्जर 
होडल, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस की नीयत खराब है, वह जनता के हक पर डांका डालना चाहती है। कांग्रेस में विशेष समुदाय के लोगों पर भी भरोसा करके भारत को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा भाजपा अपने संकल्प पत्र में सारे संकल्प पूरे करने के लिए गारंटी रखती है, लेकिन कांग्रेस ने अपनी मेनिफेस्टो में कहीं भी कोई ना तो संकल्प की बात रखी है और ना ही कोई विकास की। कांग्रेस केवल अपने जेब भरने और लोगों से झूंठ बोलने की राजनीति करती है। गुर्जर मंगलवार को होडल विधानसभा क्षेत्र के गांव मीत्रोल, सीहा, खांबी में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर गुर्जर ने कहा कि कृष्णपाल जिसकी अंगुली पकड लेता है, वह उसे मंझधार में कभी नहीं छोडता है,बल्कि उसकी नईया पार करके ही छोडता है।
 उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की भावनाओं की कदर करते हुए उन्होंने हरेंद्र सिंह को पार्टी का टिकट दिलाया है। वह वायदा करते हैं कि वह भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह को विधायक बनाकर चंडीगढ भेज दें, उसके बाद बडा पद दिलाने की जिम्मेदारी मेरी है। गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसी है, जिनका अब तक कौन मुख्यमंत्री बनेगा इसका पता भी नहीं है। अब जनता फैसला करे कि क्या वो मुख्यमंत्री के पास पहुंच रखने वाला है, क्या वो क्षेत्र के विकास की योजनाएं ला सकता है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह कांग्रेस से खुद भी बचें और अपने बच्चों को भी बचा लें। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि वह क्षेत्र में हरेंद्र सिंह के पक्ष में वोट मांगने के लिए आए हैं।  उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा प्रदेश में विकास की हवा को आगे बढ़ाना है तो भाजपा को चुनना होगा। गुर्जर ने कहा जिस तरह कांग्रेस पार्टी कश्मीर में धारा 370 को खत्म करना चाहती है और राहुल गांधी विदेश में जाकर सिखों के ऊपर टिप्पणी करते हुए नजर आते हैं, वहीं इस तरह भारत में दोगली राजनीति करने का काम कांग्रेस की तरफ से किया जा रहा है। गुर्जर ने कहा कि पांच साल में एक बार चुनाव आता है। जनता को सोच समझकर फैसला करना है और जनता को ही अपना प्रतिनिधि व चौकीदार चुनना है। अगर ठीक फैसले से चूक गए तो हमारे बच्चे भी अपराध व नशे की दलदल में चले जाएंगे।  उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को जिताने के बाद क्षेत्र मे विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस अवसर पर सैंकडों लोगों ने कृष्णपाल गुर्जर और भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह का फूल माला व पगडी पहनाकर स्वागत किया और प्रत्याशी को जिताने का आश्वासन दिया। जनसभा में हजारों की संख्या में लोग ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post