डा.नवीन रोहिल्ला ने किया दर्जनों गांवों का दौरा, महिला मतदाताओं की बनी पहली पसंद

डा. नवीन रोहिल्ला ने किया दर्जनों गांवों का दौरा, लोगों का मिल रहा पूर्ण समर्थन 
होडल, 
होडल विधानसभा से आजाद उम्मीदवार डॉ. नवीन रोहिला ने शुक्रवार को क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा किया और नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों को बांसुरी के बटन को दबाकर जिताने की अपील की। डॉ. नवीन रोहिला का ग्रामीणों ने फूलमाला पहनकर जोरदार स्वागत किया और उन्हें भरपूर समर्थन देकर जिताने का भरोसा दिया। लोगों ने कहा कि अबकि बार क्षेत्र की जनता एक शिक्षित और समाजसेवी महिला को विधायक चुनकर विधानसभा में भेजने का काम करेगी। डॉ. नवीन रोहिला ने अपने सैंकडों महिला पुरुष समर्थकों के साथ होडल के गढ़ी पट्टी, जटोली, हसनपुर, मीरपुर कोराली, सिहा सहित  दर्जनों  गांवों का दौरा किया और अपने पक्ष में मतदान की अपील की। डॉ. नवीन रोहिला के गावों में पहुंचने पर महिलाओं में भारी उत्साह देखने को मिला। 
महिलाओं ने रोहिल्ला व उनके साथ बिजली विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता मदनलाल रोहिल्ला का जोर दार स्वागत किया। इस अवसर पर आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड रहीं  डॉ. नवीन रोहिला ने कांग्रेस प्रदेश अधक्ष उदयभान पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह स्वयं कई बार विधायक बनें और इनका पुत्र राजगोपाल नगर परिषद में भाजपा से चेयरमैन भी बना, लेकिन उसके बावजूद भी  व ना तो होडल शहर का कोई विकास करा सके और ना ही क्षेत्र में कोई बडी परियोजना ला सके। उन्होंने कहा कि अभी तक क्षेत्र के दोनों जनप्रतिनिधियों ने केवल अपना विकास किया है, जबकि क्षेत्र की जनता प्रत्येक बार नई उम्मीद के साथ इन्हें जिताने के चुनकर विधानसभा में भेजती रही। दोनों ही नेता जनता की उम्मीदों से खिलवाड करते रहे। रोहिल्ला ने कहा कि अबकि बार लोगों में आजाद उम्मीदवार को जिताने के लिए भारी उत्साह बना हुआ है। रोहिल्ला ने महिला पुरुषों को अपना चुनाव चिन्ह बांसुरी बांटी और बांसुरी का बटन दबाकर चुनाव जिताने और विधानसभा में भेजने की अपील की। जिस पर महिला पुरुषों ने भी अबकि बार उनके समर्थन में वोट करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर मा. ख्यालीराम, प्रकाश मास्टर, रणधीर मास्टर, प्रेम दिघौट, विजेंद्र चौहान, दुलीचंद मीत्रोल, बच्चू, बिट्टू भिडुकी, प्रकाश, प्रीति, पूरन लाल भुलवाना, सत्यवीर पार्षद होडल, नवल पंडित, परशुराम पंडित खाम्मी, भीम पंडित, हरी पटवारी बोराका, मदन सरपंच बोराका, अरुण, बच्चू, बलबीर, अशोक, राजू सोरौत, वीरपाल, भीम, भिकन सिंह, बिजेन्दर,चरण सिंह, चंद्रवती, लाली, सुकन, किरणवती, सूंदर, प्रभुदयाल, अमरसिंह, विशनसिंह, कन्हैया, तेजी, हुकम, जग्गी, परसराम, होईराम मेंबर, दीपचंद सहित सैंकडों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।
होडल से ब्यूरो रिपोर्ट 

Post a Comment

Previous Post Next Post