गठबंधन प्रत्याशी सुनील मांडोत का गांव शोलाका में पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
होडल,
इंडियन नेशनल लोकदल बसपा गठबंधन प्रत्याशी सुनील मांडोत का गांव शोलाका में पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया और उन्हें भारी मतों से विजई बनाकर भेजने का आश्वासन दिया। भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री जननायक चौधरी देवीलाल की जयंती पर शोलाका गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किसानों के मसीहा बुजुर्गों के सम्मान के प्रतीक चौधरी देवीलाल का ग्रामीण क्षेत्रों में अपना एक बर्चस्व कायम है। गांव की सरदारी चौधरी देवीलाल को अपना आदर्श मानते हैं। बुढ़ापा पेंशन को लेकर बुजुर्ग ग्रामीणों में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की पैंठ है।
शोलाका गांव के मौजूदा सरपंच हंसराज द्वारा इनेलो पार्टी के मान सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के प्रत्याशी सुनील मांडोत के पहुंचने पर ग्रामीणों ने ताऊ देवीलाल अमर रहे, ओमप्रकाश चौटाला जिंदाबाद और सुनील मांडोत जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पार्टी प्रत्याशी का फूल मालाओं और हरी पगड़ी बांध कर स्वागत किया। गांव के सभी गलियों और सड़कों पर इनेलो पार्टी के झंडों से पाट दिया गया। सुनील मांडोत ने गांव के बुजुर्ग महिला पुरुषों से आशीर्वाद लिया और युवाओं ने ताऊ देवीलाल और चौधरी ओमप्रकाश चौटाला का नारा लगाकर सुनील मांडोत का समर्थन किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सुनील मांडोत ने कहा कि ताऊ देवीलाल कहा करते थे लोकराज लोकराज से चलता है। पूर्वप्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल ने बुजुर्गों को पेंशन देने की शुरुआत कर एक मिसाल पेश की है। पेंशन के कारण बुजुर्गो का मान सम्मान वापस लौटा है। किसानों की हक की लड़ाई में उन्होंने अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया। इसीलिए आज भी ताऊ देवीलाल किसानों के दिलों में बसते हैं। आप लोगों ने मुझे एक बार मौका दिया तो ताऊ देवीलाल के पदचिन्हों पर चलकर आपकी सेवा में हाजिर रहूंगा आपके मान सम्मान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर शिव सिंह, देशराज औरंगाबाद, मुंशी नंबरदार भिडूकी, लखमी, राजेश नंबरदार लोहिना, सुखसिंह, मदन, रामजीत सौंध, डा. भूदेव, हंसराज सरपंच शोलाका, अशोक सोरोंत खिरबी, अजीत सिंह बॉबी आदि इनेलो नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया। ग्रामीणों की ओर से सरपंच हंसराज ने सभी को भरोसा दिलाया कि आने वाले 5 अक्टूबर को गांव से एक एक वोट सुनील मांडोत के समर्थन में डाली जाएगी। ग्रामीणों ने दोनों हाथ उठाकर समर्थन में तालियां बजाकर समर्थन किया।
Tags
Palwal