होडल से बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्र रामरतन ने कहा क्षेत्र में फिर से खिलेगा कमल

होडल विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्र फिर से
खिलाएंगे कमल
होडल,  बीजेपी पार्टी द्वारा होडल विधानसभा से हरेंद्र रामरतन को बीजेपी की टिकट मिलने की सूचना मिलते ही उसके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके समर्थकों ने बाबरी मोड़ स्थित उनके कार्यालय पर पहुंच कर उन्हें बधाई दी। हरेंद्र के समर्थको ने इस खुशी का इजहार ढोल नगाड़ों व आतिशबाजी कर किया। ज्ञात रहे की हरेंद्र क्षेत्र के पूर्व विधायक रामरतन के पुत्र है। उन्होंने बीए की हुई है और उनका जन्म 1969 में हुआ था। हरेंद्र की सामाजिक कार्यों में हमेशा रुचि रही है और वह बीजेपी से केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के खास में से बताए जाते है। उन्होंने लोकसभा चुनावों में कृष्णपाल गुर्जर के सिपाही के रूप में क्षेत्र में मेहनत की थी। बीजेपी से टिकट मिलने पर हरेंद्र ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सोपी है वह उसे पूरी मेहनत व ईमानदारी से निभाएंगे। अबकी बार भी होडल विधानसभा में कमल फिर से खिलाएगा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को हराने का काम करेंगे।
होडल से ब्यूरो रिपोर्ट 

Post a Comment

Previous Post Next Post