कांग्रेस प्रत्याशी उदयभान को मिल रहे जन समर्थन को देख गद-गद हुए कांग्रेसी समर्थक

कांग्रेस प्रत्याशी उदयभान को मिल रहा है भारी समर्थन,
दीघोट में किया डोर टू डोर प्रचार,
कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज ने भी उदयभान के लिए मांगे वोट
होडल, गौरव बंसल
 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं होडल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी उदयभान द्वारा विभिन्न गावों में किए जा रहे जन सम्पर्क अभियान और डोर टू डोर प्रचार के दौरान लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। उदयभान ने क्षेत्र के गांव सौनहद में कई जगहों पर नुक्कड सभाओं का आयोजन कर कांग्रेस पार्टी को जिताने का आह्वान किया। गांव में उनका दर्जनों जगहों पर ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं और पगडी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। उनके समर्थन में लगातार उमड रही भीड को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह बना हुआ है। 
इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी बीती देर सांय गांव दीघोट पहुंचे, जहां उन्होंने गांव में डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा और लोगों से भारी बहुमत से जिताने की अपील की। इस दौरान उदयभान के साथ दर्जनों ट्रैक्टरों और गाडियों का काफिला चलता रहा। कांग्रेस प्रत्याशी का गांव में कई जगहों पर फूल माला एवं पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया और ग्रामीणों ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। गांव दीघोट स्थित कृष्णा वाटिका में उदयभान के सम्मान मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या मेंं महिला और पुरुषों की भीड उमड पडी। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज मुख्य रूप से मौजूद रहे। ग्रामीणों द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी उदयभान और जितेंद्र भारद्वाज का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया तथा दोनों को चांदी का मुकुट बांधकर उन्हें जीत का भरोसा दिलाया।
 इस अवसर पर प्रत्याशी उदयभान और जितेंद्र भारद्वाज ने कहा कि आम जनता भाजपा सरकार से तंग हो चुकी है। सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर जनता में रोष व्याप्त है। अबकि बार लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर 6 हजार रुपए बुढापा पेंशन, 500 रुपए में गैस सिलेंडर,तीन सौ यूनिट तक बिजली फ्री,प्रत्येक महिला को दो हजार रुपए प्रति माह सम्मान राशी प्रत्येक महीने की पहली तारीख को उनके खाते में आ जाएगी। इनके अलावा उदयभान के पुत्र देवेश कुमार ने भी सोमवार को अपने समर्थकों के साथ शहर में कई जगहों पर डोर टू डोर प्रचार किया और आने वाली 5 अक्तूबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर कांग्रेस प्रत्याशी उदयभान को विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर देवेश कुमार का लोगों द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आश्वासन दिया।
होडल से ब्यूरो रिपोर्ट 

Post a Comment

Previous Post Next Post