डा. नवीन रोहिल्ला को बढ़ते जन सैलाव को देख विपक्षियों के हुए हौसले परस्त
होडल, गौरव बंसल
होडल विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार डॉ. नवीन रोहिल्ला के समर्थन में दिनप्रतिदिन लोगों को काफिला बढता ही जा रहा है। लोगों में अबकि बार महिला प्रत्याशी डॉ. नवीन रोहिल्ला की जीत को लेकर उत्साह बना हुआ है। रोहिल्ला का क्षेत्र के विभिन्न गावों तथा शहर की कालोनियों में लोगों द्वारा जगह जगह स्वागत किया जा रहा है। सोमवार को डॉ. नवीन रोहिल्ला ने शहर की घारम पटटी, गांव डाडका, सौनहद, लोहिना, सेवली, भुलवाना, डकोरा स्थित रविदास भवन, दीघोट तथा कृष्णा कालोनी में नुक्कड सभाओं का आयोजन कर अपने चुनाव निशान बांसुरी के बटन को दबाने की अपील की। इस अवसर पर लोगों ने डॉ. नवीन रोहिल्ला और उनका प्रतिनिधित्व कर रहे उनके पति एवं बिजली विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता मदनलाल रोहिल्ला का फूल माला और पगडी पहनाकर भव्य स्वागत किया और उन्हें जीत का भरोसा दिलाया।
शहर के अलावा आजाद प्रत्याशी डॉ. नवीन रोहिल्ला का गांव बंचारी में भी लोगों का हुजूम उमड पडा और लोगों ने उनका फूल माला व पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इसी कडी में डॉ. नवीन रोहिल्ला को गांव स्थित प्राचीन दाऊजी मंदिर पर ग्रामीणों विजयी होने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर डॉ. नवीन रोहिल्ला ने डोर टू डोर प्रचार कर अपने पक्ष में वोट मांगे। इस अवसर पर ग्रामीणों ने कहा कि होडल विधानसभा क्षेत्र से पिछले काफी समय से दो नेता ही विधायक बनते आ रहे हैं। एक के बाद एक दोनों नेता क्षेत्र की जनता को गुमराह कर वोट बटोरते रहे हैं। जबकि जनता की समस्याओं ना तो वह कोई समाधान करा पाए और नाही विकास करा सके हैं। जिसको लेकर अबकि बार शिक्षिति महिला को अपना विधायक चुनना पसंद कर रहे हैं। डा. रोहिल्ला ने कहा कि अब से पहले कोई भी विधायक होडल विधानसभा में कोई बडी परियोजना नहीं ला सके। अगर जनता ने अबकि बार उन्हें सेवा का मौका दिया तो वह क्षेत्र के विकास को चार चांद लगाएंगी। बेरोजगारों को रोजगार दिलाना, क्षेत्र में विकास कार्य कराना उनका मुख्य उद्देशय है। डा. रोहिल्ला ने 5 अक्तूबर को अपने चुनाव चिन्ह बांसुरी वाले बटन को दबाकर उन्हें जिताने की अपील की। उन्होंने लोगों ने आह्वान किया है कि वह क्षेत्र से विधायक चुनकर चंढीगड भेज दें, उसके बाद क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी उन पर छोड दें।
होडल से ब्यूरो रिपोर्ट
Tags
Palwal