राज्य स्तर पर थांग ता प्रतियोगिता में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित
होडल,
सत बाबा ईश्वर शाह स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स कलानौर में अयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय थांग ता प्रतियोगिता में गांव सौंध में स्थित मोदीश स्कूल के दस खिलाड़ियों ने मैडल हासिल कर अपने स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है। इस खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक , 4 ने रजत पदक, 5 खिलाड़ियों ने कास्य पदक हासिल किए है। खिलाड़ियों की इस कामयाबी पर स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
सत बाबा ईश्वर शाह स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स कलानौर में अयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय थांग ता प्रतियोगिता में मोदीश स्कूल के दस खिलाड़ियों ने मैडल हासिल किए है। लड़कों की अंडर 14 आयु वर्ग में ऋषभ ने स्वर्ण पदक, यश कुमार और अंश ने रजत पदक जीतें तथा पवन और रविंद्र ने कास्य पदक जीता वही लडकियों के अंडर 14 आयु भार वर्ग में रचना और कनक ने रजत पदक, जीविका, कनुषिका और प्रियांशी ने कास्य पदक जीतकर अपने पलवल ज़िले व स्कूल सोंध का नाम रोशन किया।
थांग ता के जिला प्रधान तरुण कुमार व कोच पवन कुमार ने बताया कि राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी ऋषभ का दिसंबर महीने में उत्तराखंड में होने वाली प्रतियोगिता में चयन हुआ है। मैडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों का स्कूल में पहुंचने पर स्कूल प्रिंसिपल गीता तलान द्वारा स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल गीता तलान ने कहा कि राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों ने मैडल हासिल कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि इससे स्कूल के अन्य बच्चों का भी हौसला बढ़ता है। इस मौके पर प्रिंसिपल गीता तलान ने मैडल हासिल करने वाले सभी बच्चों को बधाई देकर सम्मानित किया।
होडल से ब्यूरो रिपोर्ट
Tags
Palwal