भाजपा की जनविरोधी नीतियों से जनता का मोह भंग: उदयभान
कांग्रेस प्रत्यासी उदयभान का भिडूकी में हुआ भव्य स्वागत, बोले प्रदेश में आ रही है कांग्रेस की सरकार
होडल,
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं होडल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी उदयभान ने कहा कि अबकि बार प्रदेश से भाजपा की सरकार जा रही है और पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी की सरकार आ रही है। भाजपा की जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता का मोह भंग हो चुका है। प्रदेश में पूरी तरह कांग्रेस की लहर दौड़ गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रत्यासी उदयभान होडल विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े गांव भिडूकी में आयोजित सम्मान समारोह के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले सैंकडों की संख्या में एकत्रित होकर ग्रामीण गांव खिरबी स्थित बैंकट हाल निकट पहुंचे और उदयभान को दर्जनों ट्रेक्टर, कार, टैंपू तथा अन्य वाहनों के काफिले के साथ लेकर गांव पहुंचे। जहां उदयभान के स्वागत के लिए काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड उमड़ पड़ी। कांग्रेस प्रत्याशी का गांव में कई जगहों पर फूल माला एवं पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया तथा ग्रामीणों ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। यहां ग्रामीणों का कहना था कि इस तरह का सम्मान समारोह पहली बार देखा है।
गांव में कांग्रेस प्रत्याशी उदय भान की जीत को लेकर पंडित सुरेश चंद शास्त्री के नेतृत्व में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में महिला पुरुष एवं अन्य आसपास गांवों के लोगों ने हिस्सा लिया। कांग्रेस प्रत्याशी उदयभान के पहुंचने पर रघुराज जेलदार, शिवदयाल गौतम, महेंद्र पाल शर्मा, सतीश चंद, बच्चू सिंह, नरवीर प्रधान, प्रीतम सिंह, पूरन लाल, देशराज, ज्ञानचंद चौहान, लालाराम, धर्मवीर शर्मा, जोगिंद्र सिंह, माधव मर्रोली, उदय सिंह सौरोत, श्याम, लायक राम, पूर्व सरपंच अरुण शर्मा, सरपंच तूहीराम शर्मा, जतिन सौरोत, प्रवीण दीघोट, राजेंद्र नंबरदार, राकेश सिंगला, अधिवक्ता बहादुर सिंह, महेश सौरोत सूबेदार गुलाब सिंह, प्रथ्वी सिंह, विपुल सिंगला, ओम प्रकाश सहित सैंकडों ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी उदयभान का फूल माला एवं पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। कांग्रेस प्रत्याशी उदयभान ने कहा कि प्रदेश में भाजपा का पिछले 10 साल का शासन किसी से छुपा नहीं है। विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया गया, जिसके कारण जनता भाजपा के शासन से पूरी तरह तंग आ चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो भी घोषणा और वायदे करती है, उसे समय पर अवश्य पूरा करती है। पार्टी द्वारा 6 हजार रुपए पेंशन, 500 रुपए में गैस सिलेंडर सहित अन्य सभी घोषणाओं को भी कांग्रेस की सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता महंगाई, भ्रष्टाचार और लगातार बढती जा रही आपराधिक वारदातों से परेशान हो चुकी है। उदयभान ने 5 अक्तूबर को अधिक से अधिक संख्या में वोट कर उन्हं विजयी बनाने की अपील की, जिस पर लोगों ने भी उन्हें जिताने का भरोसा दिलाया।
Tags
Palwal