अब तक रहे विधायकों ने क्षेत्र में विकाश के नाम पर अपने घरों को भरने का काम किया: डा. रोहिल्ला
होडल,
होडल विधान सभा से आजाद उम्मीदवार डॉक्टर नवीन रोहिला ने विधान सभा के होडल शहर के विभिन्न चौराहे व बाजार व विधान सभा के बड़े गांवों में प्रचार किया। गांव डाडका और सौंध में अपने चुनाव प्रचार के दौरान होडल विधानसभा की जनता से बांसुरी के सामने वाले बटन को दबाने की अपील की और डाडका के सरकारी स्कूल के पास स्थित राजेंद्र के निवास पर आयोजित नुक्कड़ सभा में स्थानीय निवासियों ने डॉक्टर रोहिल्ला का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत भी किया इसी कड़ी में होडल विधान सभा के बड़े गांव सौंध में रोड शो किया रोड शो के दौरान सौंध गांव के निवासीयों ने भी रोहिल्ला का स्वागत कर अपना समर्थन भी दिया वही दूसरी ओर लोहिना में भी नुक्कड़ सभा के दौरान गांव लोहिना के निवासियों ने सभा में स्वागत का अपना समर्थन दिया। सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर नवीन रोहिल्ला ने लोगों से अपील की कि वह अपना वोट सोच-समझकर दें, ताकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके और हर नागरिक के हितों की रक्षा की जा सके। उन्होंने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करते हुए उन्हें सभी समस्याओं से निजात दिलाने का वायदा किया।
चुनाव प्रचार के दौरान गांव भुलवाना में नुक्कड़ सभा के दौरान डॉक्टर नवीन रोहिल्ला का चांदी का मुकुट व फूल माला पहनकार स्वागत कर ग्रामवासियो ने भरपूर समर्थन दिया डॉक्टर नवीन रोहिल्ला प्रचार के दौरान गांव दीघौट की सरदारी ने भी पुरा समर्थन दिया। इस मौके पर डॉक्टर नवीन रोहिल्ला ने गांव दीघौट में एक जनसभा को संबोधित किया जनसभा की उमड़ती भीड़ को देख आजाद उम्मीदवार गद-गद हो गई। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अबकी बार हमें पुराने विधायको से बचना पड़ेगा।उन्होंने कहा की उनका विकाश व जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है, उन्होंने विकाश के नाम पर अपने घरों को भरने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पुराने विधायक क्षेत्र की जनता को चुनाव के दौरान मीठी मीठी बातों में लेकर होडल विधान सभा की जनता के साथ खिलवाड कर रहें है, लेकिन अब होडल विधान को शिक्षित उम्मीदवार मिल गई है जो होड़ल विधानसभा की जनता का भला कर सके और इन लोगों को सबक सिखा सके और कहा कि बांसुरी के बटन को दबाकर इनको सबक सिखाया जा सकता है। इस मौके पररामचंद्र, सुकबीर, किशन, भीम, फैजी, चंदर, पूरन, राजेंदर्, राजकुमार, बिशन, तारा टेलर, गोविंद, जोगिंदर, कल्लू, आलोटया, परमी, सियाराम, पप्पू, कमला, बीरो, लीला, शकुंतला, मेमवती, गुलाबों, सहित काफी लोग मौजूद रहे।
Tags
Palwal