नव र्निवाचित विधायक हरेंद्र रामरतन ने ली अधिकारियों की बैठक, कहा लोगों के कार्यों में नहीं बरती जाएगी कोताही

निर्वाचित विधायक ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
होडल, गौरव बंसल
स्थानीय विधायक हरेंद्र रामरतन ने कहा है कि वह दूसरे विधायकों की तरह नहीं बल्कि कुछ अलग हटकर जनता के कार्यों की निपटाने का काम करेंगे। अधिकारी जनता के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाना शुरु कर दें। वह स्वयं पिछले 26 साल तक भारत सरकार में एक अधिकारी के तौर पर कार्य कर चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अब पहले जैसी लेटलतीफी नहीं चलेगी। अगर कोई अधिकारी जानबूझकर नकारापन करेगा तो वह बर्दास्त नहीं होगी। उक्त वाक्य विधायक हरेंद्र मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित विभागीय अधिकारियों की बैठक लेने के दौरान कहे। बैठक में मुख्य रूप से एसडीएम रणवीर सिंह लोहान, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के प्रतिनिधि किरन पाल खटाना, शीशपाल कडडन, जगप्रिय, मदनलाल सहित बिजली विभाग, जन स्वास्थ विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ, कृषि, वन, नगर परिषद सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सबसे पहले विधायक हरेंद्र ने सभी विभागीय अधिकारियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और कहा कि किसी भी रास्ते को 15 साल बाद दोवारा से बनाया जाता है, लेकिन यहां केवल 5 साल में ही रास्तों को बदल दिया जाता है, जिससे जनता का पैसा व्यर्थ जा रहा है। 
उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि एक ही रास्ते को पहले जिला परिषद से बनवा लिया जाता है और बाद में उसी रास्ते को ग्राम पंचायत से बनवा दिया जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। अगर कोई ठेकेदार निर्माण कार्य करता है तो निर्माण सामग्री की लैब जांच होने के बाद ही भुगतान किया जाएगा। विभागीय अधिकारी या सम्बंधित ठेकेदार सीवर लाईन या पाईप लाईन डालने के लिए रास्तों को खुर्द बुर्द कर देते हैं, लेकिन उन्हें ठीक नहीं कराते हैं। हरेंद्र ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा काम कराने की है। अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी जनता के कार्यों में कोताही बरतेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और जे. ई. को स्पष्ट तौर पर हिदायत देते हुए कहा कि वह अपना व्यवहार सुधार लें, बाद में माफी की कोई गुजायश नहीं होगी। उन्होंने बीडीपीओ कार्यालय से पहुंचे कर्मचारी से भी स्पष्ट तौर पर कहा कि अब बैक डेट में पेमेेंट करना और ठेकेदारी प्रथा नहीं चलने दी जाएगी। बीडीपीओ तीन तीन जगहों का चार्ज संभालकर मलाई चाट रहे हैं। बैठक में किरनपाल खटाना ने शहर के लोगों के लिए दीपावली पर गिफ्ट देने की बात कहते हुए बताया कि होडल, हथीन और पलवल के लिए 11 करोड 86 लाख रुपए की हाई मास्क लाईटें भेजी गई हैं, जिनके लगने के बाद शहर पूरी तरह से जगमग हो जाएगा। जन स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को शहर में सभी के स्वच्छ और मीठा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आगामी 50 वर्षों के लिए प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र के लगभग 250 विकास कार्यों के शिलान्यास और उदघाटन करने के प्रपोजल मुख्यंमत्री को भेजने का काम करें। जिस पर एसडीएम रणवीर सिंह ने आश्वासन दिया कि वह भी विभागीय अधिकारियों से जो खामियां रही हैं, उन्हें पूरा कराया जाएगा और जनता के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा।
होडल से ब्यूरो रिपोर्ट 

Post a Comment

Previous Post Next Post