होडल के नवनिर्वाचित विधायक हरेंद्र रामरतन दिखे एक्शन में, अनाज मंडी का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को हड़काया

बीजेपी विधायक हरेंद्र रामरतन ने किया मंडी का निरीक्षण कर किसानों की समस्याओं से हुए रूबरू
होडल, गौरव बंसल
बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक हरेंद्र रामरतन ने शुक्रवार को होडल अनाज मंडियों में पहुंचकर बिक्री के लिए पहुंची धान एवं कपास की फसल की ढेरियों का निरीक्षण किया। विधायक ने मंडी में फसल आने वाले किसानों से बिक्री संबंधित व उनको होने वाली समस्याओ से रूबरू होकर उनसे पूछताछ की। इस अवसर पर विधायक हरेंद्र सिंह रामरतन के साथ शीशपाल कड्डन, मंडल अध्यक्ष प्रेमराज तंवर, मंडी प्रधान लखविंदर सिंह, जगबीर चौहान, मोनू कालड़ा, पार्षद नीरज सौरोत, भगत सिंह, राजेंद्र सिंह, राजू पूर्व मेंबर, दिनेश कुमार, अजीत सिंह सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंडी पहुंचने पर मार्केट कमेटी सचिव वीरेंद्र सिंह व आढतियों के द्वारा उनका फूल माला एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। भाजपा विधायक ने मंडी में बिकने वाली फसल के रेट एवं बिक्री के बारे में भी किसानों से पूछताछ की तथा उन्होंने मंडी अधिकारियों से कहा कि किसानों को फसल बेचने और उनको मिलने वाली सुविधाओं में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। 
इस अवसर पर किसानों ने बीजेपी विधायक को बताया कि 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन मंडी में अभी तक एजेंसियों द्वारा धान की खरीद शुरू में की गई, जिसके कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, मामले को सुनते ही उन्होंने मार्केट कमेटी सचिव को मौके पर बुलाकर खरीद संबंधित जानकारी ली और कहा कि मंडी में मानकों के अनुसार शीघ्र खरीद शुरू कराएं और किसानों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। अगर इस मामले में किसी प्रकार की कोताही बरती गई तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर हरेंद्र रामरतन ने अधिकारियों को निर्देश दिए की मंडी में व्याप्त सभी समस्याओं से किसानों व आढतियों को जल्द से जल्द निजात दिलाए। इसके अलावा उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों से कहा की मंडी में लाइट की व्यवस्था को दुरुस्त करें और जो बिजली के तार ढीले है उन्हे भी जल्द से जल्द ठीक कराकर टाइट करने का काम करे।
होडल से ब्यूरो रिपोर्ट 

Post a Comment

Previous Post Next Post