कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा से मिला बीपीएचओ का प्रतिनिधिमंडल
बीपीएचओ प्रतिनिधिमंडल ने केबिनेट मंत्री से की रूके हुए विकास कार्यो में तेजी लाने की मांग।
होडल, गौरव बंसल
रूके हुए विकास कार्यो मेें तेजी लाकर आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन (बीपीएचओ) का पलवल जिला का प्रतिनिधिमंडल बीपीएचओ के सह संस्थापक रमेश टांक की अध्यक्षता जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी व लोकनिर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा से मिला। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने केबिनेट मंत्री को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बीपीएचओ के राष्ट्रीय सचिव ओमकरण प्रजापति ने केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा को अवगत करवाया कि पलवल जिले में जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी व लोकनिर्माण विभाग से संबंधित विभिन्न कार्य अटके पड़े है, जिसके चलते आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सीवरेज व पेयजल आमजन की मूलभूत जरूरतें है, जिनकी समस्याओं का यदि समय पर निदान ना किया जाए तो ये समस्याएं विक्राल रूप लेने के साथ-साथ आमजन की परेशानियां हर रोज बढ़ाने का काम करती है। जिसके चलते प्रदेश सरकार के विकास कार्यो पर भी प्रश्र चिह्न लगता है। बीपीएचओ प्रतिनिधिमंडल ने केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के समक्ष मांग उठाई कि जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी व लोकनिर्माण विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए, ताकि आमजन की परेशानियां थोड़ी कम की जा सकें। प्रतिनिधिमंडल की समस्याएं सुनने के बाद केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने आश्वान दिया कि प्रदेश की भाजपा सरकार का उद्देश्य प्रत्येक जन की छोटी से छोटी समस्या का समाधान करवाना है तथा वे पूरा प्रयास करेंगे कि उनके विभाग से संबंधित प्रत्येक छोटी से छोटी समस्या का तत्परता से निदान करवाया जा सकें। इस मौके पर जिला पार्षद संजय प्रजापति,प्रजापति राजू सरपंच रनसीका, प्रवीण सरपंच, बीपीएचओ प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजीव प्रजापति, प्रेमचंद ठेकेदार,दिनेश प्रजापति खेदड़, धर्मेंद्र सरंपच गद्दी खेड़ी, अनिल ठेकेदार खेदड़, पवन प्रजापति खानक और मुकेश प्रजापति सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।
होडल से ब्यूरो रिपोर्ट
Tags
Palwal