जिला स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिता में बीवीएन स्कूल खांबी के छात्रों ने लहराया परचम, खेल मंत्री गौरव गौतम ने किया सम्मानित

बाल दिवस प्रतियोगिताओं में बीवीएन स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
होडल, गौरव बंसल
बाल दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में बीवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, हरियाणा के खेलमंत्री गौरव गौतम ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में बीवीएन स्कूल खांबी की अंजलि और डिंपी ने क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं, ग्रुप सॉन्ग प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया।  
ड्रामेबाज प्रतियोगिता में घनश्याम ने अपनी अद्भुत अभिनय कला से प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, रेप सिंगिंग प्रतियोगिता में लैमी सुपुत्री मुकेश ने जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि के लिए उपायुक्त (डीसी) पलवल ने उन्हें 5100 रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय की टीम को स्वागत गीत गाने के लिए भी पुरस्कृत किया गया। इस प्रकार इस विद्यालय के कुल 30 विद्यार्थियों को इन प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पुरस्कार व सर्टिफिकेट दिए गए। 
विद्यालय की म्यूजिक अध्यापिका पूनम शर्मा ने बताया कि यह हम सबके लिए बहुत ही खुशी का विषय है कि विद्यार्थी अपने बेहतरीन प्रयासों से जिला स्तर पर इस मुकाम पर पहुंचे हैं। खुशी की बात यह है कि जब हमारी परफॉर्मेंस मंडल स्तर पर हुई जहां पलवल, फरीदाबाद और नुंहू जिलों की सभी विजेता टीमों के साथ हमारा कंपटीशन हुआ तो वहां भी हमारी दूसरी पोजीशन रही। इस प्रकार राज्य स्तरीय समूह गायन प्रतियोगिता में भी हमारा चयन सुनिश्चित हो चुका है। मैं आशा करती हूं कि हमारा प्रदर्शन वहां भी बेहतरीन रहेगा। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर राधे श्याम शर्मा ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर गर्व जताते हुए कहा कि  यह उपलब्धि शिक्षकों के सही मार्गदर्शन व विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। इससे पूर्व भी हमारे विद्यार्थी जिला स्तर पर स्वतंत्रता दिवस में गणतंत्र दिवस पर हर बार नृत्य की परफॉर्मेंस देते आ रहे हैं। जब बात खेलों की आती है तो वहां भी इस वर्ष हमारे 30 विद्यार्थी जिला स्तर पर प्रथम पोजीशन हासिल कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं। विद्यालय हर विद्यार्थी के चौमुखी विकास के लिए लगातार काम करता रहा है और यही कारण है कि हमारे विद्यार्थी न केवल परीक्षा परिणामों में बल्कि खेलों तथा सांस्कृतिक प्रोग्राम में भी बेहतरीन सफलता प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने सभी विजेताओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
होडल से ब्यूरो रिपोर्ट 

Post a Comment

Previous Post Next Post